नोटबन्दी के विरोध में काग्रेसियों नें सौंपा ज्ञापन

महरौनी (ललितपुर) : काग्रेसियों ने विधानसभा क्षेत्र प्रभारी धनीराम अहिरवार के नेतृत्व में एक ज्ञापन प

By Edited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 01:54 AM (IST) Updated:Tue, 10 Jan 2017 01:54 AM (IST)
नोटबन्दी के विरोध में काग्रेसियों नें सौंपा ज्ञापन

महरौनी (ललितपुर) : काग्रेसियों ने विधानसभा क्षेत्र प्रभारी धनीराम अहिरवार के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित महरौनी एसडीएम हरिश्चंद्र यादव को सौंपा। नोटबंदी से नुकसान की भरपाई, सहारा व बिरला गु्रप से धन वसूली का मामला, आयकर विभाग में जो छापेमारी हुयी उसके दस्तावेज सार्वजनिक किये जाये। नोटबंदी के दिन भाजपा पार्टी के खातों में जो धनराशि जमा की गयी उसकी जानकारी के अलावा अमितशाह के द्वारा पिछले एक साल में खरीदी सम्पत्ति का विवरण रखे जाने की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। ज्ञापन में आरोप लगाते हुये बताया कि केन्द्रीय सरकार द्वारा देश की जनता को भ्रमित किया जा रहा है। सरकार ने कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया। जिससे रबी की फसलों को बुआई पर काफी नुकसान हुआ। छोटे और मध्यम उद्योग बंद हो रहे हैं। नोकरियाँ समाप्त हो रही हैं । कैशलेश लेन देन पर कमीशन बंद होना चाहिये। सेल टेक्स से प्रदेशों को होने वाले नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार करे। ऐसी ही कई अन्य जायज मागों के बारे मे ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन पर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी धनीराम अहिरवार, नगर अध्यक्ष मनोज पवैया, सुनील पटैरिया, आशाराम तिवारी आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी