बहू पर लगाया जेवरात ले जाने का आरोप

ललितपुर : थाना जाखलौन अन्तर्गत ग्राम बम्हौरीकला निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थनापत

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 01:50 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 01:50 AM (IST)
बहू पर लगाया जेवरात ले जाने का आरोप

ललितपुर : थाना जाखलौन अन्तर्गत ग्राम बम्हौरीकला निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि 10 अगस्त की दोपहर वह पति के साथ जिला मुख्यालय आयी थी। घर पर उसकी बहू अकेली थी। इसी बीच बहू घर में रखे सोने-चाँदी के जेवरात व 6 हजार रुपये नगद चुराकर फरार हो गयी। जब वह लौटकर आयी, तो घर का सामान बिखरा हुआ था। पता चला कि बहू रिश्तेदारी में गयी है। पीड़िता ने कार्यवाही की माँग की।

chat bot
आपका साथी