आरोप : बैंकों में दलाल सक्रिय

ललितपुर : सूखा के चलते जनपद में बनी अकाल की स्थिति में भी किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है। जनपद क

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 12:23 AM (IST)
आरोप : बैंकों में दलाल सक्रिय

ललितपुर : सूखा के चलते जनपद में बनी अकाल की स्थिति में भी किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है। जनपद के बैंकों में सक्रिय दलाल अनपढ़ किसानों के साथ छलावा कर खूब धन ऐंठ रहे है। ऐसी स्थिति में किसान दलाल के चंगुल से नहीं निकल पा रहे है। हालात तो यहाँ तक है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने गये किसान को दलाल पहले ही घेर लेते है। ऐसे में बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार साफ तौर पर उजागर होता है। आरोप है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के दौरान किसानों को 10 प्रतिशत धनराशि भ्रष्टाचार के रूप में देनी पड़ती है। इस धनराशि से बैंकों में सक्रिय दलाल व कुछ अधिकारियों को इसका सीधे तौर पर लाभ होता है। साथ ही बैंकों में आने वाली बीमा राशि को निकालने में भी किसानों को दलाल की शरण में जाना पड़ता है। इस सम्बन्ध में स्वराज अभियान के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बैंकों में सक्रिय दलालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की माँग की है।

chat bot
आपका साथी