धूल भरी आँधी ने मचाई तबाही

तालबेहट (ललितपुर) : शनिवार की दोपहर आई धूल भरी तेज आँधी ने भारी तबाही मचाई। तेज आँधी व हवाओं से दर्ज

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 01:54 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 01:54 AM (IST)
धूल भरी आँधी ने मचाई तबाही

तालबेहट (ललितपुर) : शनिवार की दोपहर आई धूल भरी तेज आँधी ने भारी तबाही मचाई। तेज आँधी व हवाओं से दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये तथा कई घरों के टीन टप्पर उड़ गये। तेज आँधी से बिजली के तार भी टूटकर जमीन पर आ गिरे जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। अचानक आयी आँधी से कई दुकानदारों की दुकानों में धूल जा घुसी, जिससे उन्हे भी नुकसान झेलना पड़ा।

शनिवार की दोपहर करीब दो बजे तेज आँधी व तीव्रगति से चली हवायें नगर व क्षेत्रवासियों को मुसीबत बन गई। तेज आँधी से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ। सड़क किनारे खड़े दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये। इससे घण्टों आवागमन बाधित रहा। विद्युत तार टूटकर जमीन पर आ गिरे। यही नहीं, कई स्थानों पर विद्युत पोल उखड़ने की भी सूचनायें प्रकाश में आयीं। नगर के कई दुकानदारों के टीनशेड़ उड़ गये। गनीमत रही कि कोई गम्भीर हादसा घटित नहीं हुआ। नगर के कई स्थानों पर प्रचार प्रसार के लिये लगाये गये फ्लैक्स बोर्ड भी हवा में उड़ते दिखायी दिये।

तेज आँधी व तूफान के आने से ग्राम पंचायत खाँदी के मजरा दरदरी निवासी सूरज सिंह पुत्र वीरसिंह यादव को काफी क्षति हुई। तेज आँधी चलने से उसके मकान में बने कमरों पर डले टीनशेड उखड़ गये और आँगन में जा गिरे। टीनशेड उखड़ने से कमरों के अन्दर रखी गोदरेज अलमारी, टीवी, पलंग, सिलाई मशीन के अलावा अन्य घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। कमरों के अन्दर मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हालाकि टीन-शेड गिरने से एक महिला मामूली चोटिल हो गई, जिसका उपचार कराया गया। इसके अलावा प्रकाश पुत्र बाबूलाल अहिरवार निवासी दरदरी का भी टीनशेड उड़कर दूर जा गिरा, जिससे टीनशेड के नीचे रखा गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेकरी के समीप निवासी अरविन्द कुमार पुत्र लच्छू प्रजापति बड़े हिस्से में सीमेंट शीट डालकर मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का कार्य करता है। अचानक आयी तेज आँधी ने तबाही मचा दी, जिससे उसका पूरा टीन टप्पर आकर दूर जा गिरा। इससे शेड के नीचे रखे मिटटी के बर्तन चकनाचूर हो गये। इसके अलावा क्षेत्र के कई गाँवों में मामूली ओलावृष्टि के भी मामले प्रकाश में आये। गनीमत रही कि तेज रफ्तार से आये आँधी तूफान से कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ।

::

बॉक्स में

आँधी की चपेट में आकर छत से गिरा बालक

पूराबिरधा : तेज आँधी व पानी की बौछार आने पर थाना पूराकलाँ के हसार कला निवासी गुलाब प्रजापति छत पर रखे कण्डों पर तिरपाल ढाँकने छत पर चढ़ा। आँधी की चपेट में आकर वह तिरपाल सहित छत से नीचे जा गिरा। दससे उसे गम्भीर चोटे आ गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये। इसके अलावा ग्राम खाँदी के मजरा करीला में आँधी आने से एक टीनशेड आ गिरा। इससे गाँव निवासी रवि पुत्र पंचमलाल के पैर में गम्भीर चोटे आ गई। चिकित्सकों ने उसे झाँसी रिफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी