अवैध निकासी पर पाँच बोरी तेंदू पत्ता जब्त

जुर्माना वसूल कर वन निगम को सौंपी बोरियाँ ललितपुर ब्यूरो : वन विभाग कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 01:53 AM (IST)
अवैध निकासी पर पाँच बोरी तेंदू पत्ता जब्त

जुर्माना वसूल कर वन निगम को सौंपी बोरियाँ

ललितपुर ब्यूरो : वन विभाग कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के पास छापा मारकर एक व्यक्ति समेत तीन महिलाओं को पकड़ लिया। उनके कब्जे से अवैध निकासी कर ले जाया जा रहा पाँच बोरी तेंदू पत्ता बरामद किया। वनकर्मियों ने जुर्माना वसूलकर उक्त तेंदू पत्ता वन निगम को सौंप दिया।

बीती देर शाम वन दरोगा कमलापति त्रिपाठी व वन रक्षक उमराव प्रसाद कुशवाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग तेंदू पत्ता को अवैध रूप से बोरों में भरकर ट्रेन के माध्यम से बेचने के लिए ले जाते है। मौजूदा समय में कुछ लोग देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग से होकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर दोनों ने तत्काल देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर छापा मारा। वनकर्मियों ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र के निवासी बच्चूलाल अहिरवार व तीन महिलाओं को पकड़ लिया। उनके कब्जे से अवैध रूप से निकासी कर ले जाया जा रहा पाँच बोरी तेंदू पत्ता बरामद कर लिया। वनकर्मियों ने उसे जब्त कर लिया और वन निगम को सूचना दे दी। बाद में उक्त तेंदू पत्ता को वन निगम को सौंप दिया गया। इस मामले में वनकर्मियों ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पाँच हजार रुपया जुर्माना भी वसूला।

chat bot
आपका साथी