जिला अस्पताल से शव ले भागे परिजन

ललितपुर: जिला अस्पताल में मृत घोषित किये गये एक युवक के शव को परिजन जबरन अपने साथ ले गये। घटना की गम

By Edited By: Publish:Sat, 21 May 2016 01:48 AM (IST) Updated:Sat, 21 May 2016 01:48 AM (IST)
जिला अस्पताल से शव ले भागे परिजन

ललितपुर: जिला अस्पताल में मृत घोषित किये गये एक युवक के शव को परिजन जबरन अपने साथ ले गये। घटना की गम्भीरता को देखते हुए इमरजेंसी डयूटि कर रहे चिकित्सक ने कोतवाली पुलिस को सूचना भिजवा दी। जानकारी के अनुसार कस्बा बालाबेहट निवासी जगत पाल (35) पुत्र निरजन सिंह किसी प्रकार सीढि़यों से गिर गया, जिससे उसके सिर में अंदरूनी गम्भीर चोट लग गयी। यह देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर दोपहर 1.15 बजे जिला अस्पताल पहुचे। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को नियमानुसार शव का पोस्टमॉर्टम कराये जाने की बात बतायी गयी। परिजनों ने सीढि़यों से गिरकर घायल होने की बात बताते हुए पोस्टमार्टम कराने से स्पष्ट इकार कर दिया और जबरन शव लेकर भाग गये। इसे अस्पताल प्रशासन ने गम्भीरता से लिया। इमरजेंसी डयूटि कर रहे चिकित्सक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को मैमो भेज कर घटना की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी