जमीन के विवाद में पीटा और धमकाया

ललितपुर ब्यूरो : कोतवाली अन्तर्गत शहर के मोहल्ला राजघाट रोड हरदीला में जमीनी विवाद के चलते आधा दर्जन

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 02:15 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 02:15 AM (IST)
जमीन के विवाद में पीटा और धमकाया

ललितपुर ब्यूरो : कोतवाली अन्तर्गत शहर के मोहल्ला राजघाट रोड हरदीला में जमीनी विवाद के चलते आधा दर्जन हमलावरों ने एक दलित की लातघूंसों से पिटाई कर दी। साथ ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने को भी धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।

कोतवाली अन्तर्गत सिविल लाइन चाँदमारी निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र मनोहरलाल कोरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जमीन राजघाट रोड स्थित मोहल्ला हरदीला में है। 27 अगस्त की शाम 4.45 बजे वह अपने पेट्रोल पम्प की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य करा रहा था। इसी बीच वृन्दावन उर्फ सोनी पुत्र हरलाल कुशवाहा, मुकेश, सन्तोष, मनोज, सोमत पुत्रगण वृन्दावन व एक अज्ञात व्यक्ति एकराय होकर उसके पास आये और निर्माण कार्य बन्द करने को कहा। उसने जब उक्त जमीन अपनी व माँ कस्तूरी बाई के नाम होने की बात कहकर निर्माण कार्य करने को कहा, तो सभी आरोपियाें ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी ने एकराय होकर लातघूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने को धमकाते हुए मौके से भाग गये। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

chat bot
आपका साथी