रजक समाज की कार्यकारिणी घोषित

तालबेहट(ललितपुर) : नगर में रजक श्रीवास समाज की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसहमति से समाज की नगर कार

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 12:39 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 12:39 AM (IST)
रजक समाज की कार्यकारिणी घोषित

तालबेहट(ललितपुर) : नगर में रजक श्रीवास समाज की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसहमति से समाज की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें रघुवरदयाल को संरक्षक, उमेश श्रीवास को नगर प्रभारी, मुकेश को नगर अध्यक्ष, रामेश्वर उर्फ सोनू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मन को महामंत्री, रघुनन्दन को कोषाध्यक्ष, रामसेवक को संगठन मंत्री, विजय श्रीवास को मीडिया प्रभारी, रूपेश श्रीवास को सहमीडिया प्रभारी, चुन्नीलाल, भगवत, कालूराम व आसाराम को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में एड.धनीराम रजक, बालचन्द्र रजक, राजेश कुमार, दिनेश, वीरेन्द्र आदि मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक व नगर जखौरा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें परशुराम श्रीवास को ब्लॉक अध्यक्ष, प्रमोद रजक को महामंत्री, कमलेश को अध्यक्ष, देवीप्रसाद को महामंत्री, ओमप्रकाश व कोमल को संरक्षक मनोनीत किया गया।

chat bot
आपका साथी