सनसनी : संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

ललितपुर ब्यूरो :कस्बा बाँसी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 01:17 AM (IST)
सनसनी : संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

ललितपुर ब्यूरो :कस्बा बाँसी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सोमवार दोपहर घायल अवस्था में वह दौड़ता हुआ बस स्टैण्ड पर आया था। जहाँ पर वह गिर गया। परिजन उसे घर ले गये, जहाँ पर उसकी मौत हो गयी। जखौरा थाने पर वादी चाचा दुर्गाप्रसाद की तहरीर पर कस्बे के ही आरोपी करमवीर एवं सुजान सिंह पर हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

कस्बा बाँसी में बीते दो दिनों से कई सनसनीखेज घटनायें घटित हो रही है। अभी होमगार्ड के पुत्र द्वारा तलवार मारकर पाँच लोगों का घायल करने का मामला शान्त नहीं हो पाया था कि सोमवार दोपहर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले ने कस्बे में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। थाना जखौरा की चौकी बाँसी अन्तर्गत पुराना बस स्टैण्ड बार रोड निवासी चाली यादव (35) पुत्र रमेश यादव दोपहर 3.30 बजे डाक बंगले से भागता हुआ चौराहे पर आया और वहाँ गिर पड़ा। सूचना मिलने पर परिजन आ गये और उसे उठाकर घर ले गये। उसकी पीठ पर गम्भीर घाव था, जिससे खून रिस रहा था। थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी। पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। मृतक की माँ बिठ्ठन व चाचा दुर्गाप्रसाद ने हत्या की आशका जतायी। बाँसी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। यह अलग तरह का संदिग्ध मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी