ऩकली शराब ़फैक्ट्रि चलाने पर लगी गैंग्स्टर

ललितपुर ब्यूरो : कोतवाली अन्तर्गत ग्राम दैलवारा में नकली शराब की फैक्ट्रि के बहुचर्चित मामले में पुल

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 12:18 AM (IST)
ऩकली शराब ़फैक्ट्रि चलाने पर लगी गैंग्स्टर

ललितपुर ब्यूरो : कोतवाली अन्तर्गत ग्राम दैलवारा में नकली शराब की फैक्ट्रि के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों पर गैंग्स्टर की कार्यवाही की है। आबकारी निरीक्षक ने छापामारी कर सरगना को पड़ा था। इसके बाद जाँच कोतवाली पुलिस को दी गयी थी, जिसमें पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े 8 और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।

उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी 2015 को आबकारी निरीक्षक वीके सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम दैलवारा में विजय राजा पुत्र सुरेन्द्र सिंह के घर पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर मिलावटी शराब का कारोबार पकड़ा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीन बोरों में रखी 40 लिटर कच्ची शराब के पाउच, शराब बनाने के उपकरण, 1100 नकली ढक्कन, 1100 नकली होलोग्राम व 900 खाली क्वार्टर बरामद किये थे। कोतवाली पुलिस ने आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी विजय राजा निवासी ग्राम दैलवारा के खिलाफ धारा 60, 272, 273, 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। इस मामले में आबकारी महकमे पर कई संगीन आरोप लगे थे, जिसके चलते जिलाधिकारी ने प्रकरण की जाँच कोतवाली पुलिस को सौंपी थी। उपनिरीक्षक वीरेन्द्र स्वरूप ने मौके से एक डायरी बरामद की, जिसमें इस कारोबार से जुड़े दैलवारा निवासी हरपाल पुत्र सैदपाल, हरदेव पुत्र मेहरबान, धू्र राजा पुत्र गजेन्द्र, सुजान पुत्र हुकुम, बल्लू राजा पुत्र रघुराज सिंह, लल्लू कुशवाहा पुत्र रामचन्द्र, थाना जखौरा निवासी कप्तान राजा पुत्र नन्हें राजा, ग्राम महर्रा निवासी वचन सिंह अहिरवार पुत्र रजुआ उर्फ रज्जाू आदि के नाम पाये गये। पुलिस ने जाँच की, तो पता चला कि इस नकली शराब के कारोबार में यह सभी सम्मिलित हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा था। साथ ही गैंग्स्टर की भी कार्यवाही प्रस्तावित की गयी थी। गुरूवार को जिला मैजिस्ट्रेट के आदेश पर सभी पर पुलिस ने गैंग्स्टर की कार्यवाही की है।

chat bot
आपका साथी