मेण्टीनेन्स बिना एक माह में बिगड़े 90 ट्रास्फॉर्मर्स

ललितपुर : विद्युत विभाग द्वारा ट्रास्फॉर्मर्स के मेण्टीनेन्स नहीं किये जाने के कारण एक माह में दर्जन

By Edited By: Publish:Tue, 20 Jan 2015 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jan 2015 01:01 AM (IST)
मेण्टीनेन्स बिना एक माह में बिगड़े 90 ट्रास्फॉर्मर्स

ललितपुर : विद्युत विभाग द्वारा ट्रास्फॉर्मर्स के मेण्टीनेन्स नहीं किये जाने के कारण एक माह में दर्जनों ट्रास्फॉर्मर फुँक जाते है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी के साथ विभाग को भी लाखों रुपये की आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। दिसम्बर के मध्य से जनवरी के मध्य तक जनपद में विभिन्न क्षमता के 7 दर्जन से भी अधिक ट्रास्फॉर्मर खराब हुये है, जो गर्मियों के मौसम में खराब ट्रास्फॉर्मरों की संख्या से भी अधिक बताये जा रहे है।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा सही वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को मुहैया कराने के लिये सैकड़ों ट्रास्फॉर्मर स्थापित कराये गये है। समय से मेण्टीनेन्स नहीं किये जाने के कारण आये दिन ट्रास्फॉर्मर खराब होते रहते है। शहर में तो हालात फिर भी ठीक है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यदि कोई ट्रास्फॉर्मर खराब हो जाता है तो कई दिनों तक ट्रास्फॉर्मर ठीक नहीं किया जाता है, इससे कई कई महीनों तक भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा पसरा रहता है। जबकि शासन के निर्देशानुसार खराब ट्रास्फॉर्मर 72 घण्टे में बदलने का प्रावधान है, जो विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शायद ही इसका पालन किया जाता हो। विभाग द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में एक महीने में दर्जनों तो कई बार एक सैकड़ा से अधिक ट्रास्फॉर्मर्स को बदला जाता है। इसी प्रकार 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक जनपद में विभिन्न क्षमता के 90 खराब ट्रास्फॉर्मर्स को बदला गया है। विद्युत विभाग द्वारा 10 केवीए सिंगल फेस के 17, 25 केवीए के 46, 63 केवीए के 10, 100 केवीए के 9, 250 केवीए के 7 व 400 केवीए के 1 खराब ट्रास्फॉर्मर्स को बदला गया है और इतने ही ट्रास्फॉर्मर्स विद्युत स्टोर में जमा कराये गये है। इससे साफ है कि विभागीय लापरवाही व सुस्ती के चलते ट्रास्फॉर्मर्स का मेण्टीनेन्स नहीं किया जा सका है।

chat bot
आपका साथी