पिटाई कर लूट लिये रुपये

ललितपुर ब्यूरो : थाना बानपुर अन्तर्गत ग्राम खिरियाछतारा में शराब पीने को 500 रुपये न देने से नाराज

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:27 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:27 AM (IST)
पिटाई कर लूट लिये रुपये

ललितपुर ब्यूरो :

थाना बानपुर अन्तर्गत ग्राम खिरियाछतारा में शराब पीने को 500 रुपये न देने से नाराज एक दबंग ने गालीगलौज कर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं जेब में रखे 6200 रुपये भी लूट लिये। बाद में आरोपी पीड़ित की मैजिक को क्षतिग्रस्त कर मौके से भाग गया।

ग्राम खिरियाछतारा निवासी मदन प्रसाद पुत्र रामेश्वर प्रसाद ने बानपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मैजिक (यूपी 94 टी 2031) को चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। 4 दिसम्बर को वह ललितपुर से सवारियाँ भरकर अपने गाँव खिरियाछतारा पहुँचा। सुबह करीब 11 बजे गाँव के ही आनन्द सिंह उर्फ मास्टर राजा पुत्र हमीर सिंह ने उसका रास्ता रोक लिया और शराब पीने के लिए 500 रुपये माँगे। उसने जब रुपये देने से इकार कर दिया। तो आरोपी ने लातघूंसों व लाठी-डण्डों से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह चोटिल हो गया। इस दौरान आरोपी ने उसकी जेब में रखे 6200 रुपये छीन लिये। पीड़ित ने बताया कि उसने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी मैजिक का शीशा व अन्य तोड़फोड़ कर दी, जिससे मैजिक क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना को अंजाम देकर आरोपी गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग गया। इस घटना से मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी। पुलिस ने आरोपी आनन्द सिंह निवासी ग्राम खिरियाछतारा के खिलाफ धारा 394, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस सम्बन्ध में बानपुर थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान लूट की बात फर्जी साबित हुयी। फलस्वरूप इस मामले से धारा 394 हटाकर 323 व 427 की बढ़ोत्तरी की गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुयी है।

chat bot
आपका साथी