दबंगाें के खिलाफ कार्यवाही की माँग

ललितपुर: कोतवाली अन्तर्गत ग्राम दैलवारा निवासी सुरेन्द्र कुमार अहिरवार पुत्र रामनरेश ने पुलिस अधीक्ष

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 12:58 AM (IST)
दबंगाें के खिलाफ कार्यवाही की माँग

ललितपुर: कोतवाली अन्तर्गत ग्राम दैलवारा निवासी सुरेन्द्र कुमार अहिरवार पुत्र रामनरेश ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि 17 अक्टूबर की शाम 6 बजे वह गाँव में ही एक दबंग से उधारी के रुपये माँगने गया था। इस पर उसने उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं गालीगलौज कर जान से मारने को भी धमकाया। पीड़ित ने बताया कि वह कार्यवाही की माँग को लेकर चौकी दैलवारा पहुँचा, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलन्द है। पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगायी।

chat bot
आपका साथी