लकड़ी कटवाने के विरोध में महिलाओं ने वनकर्मियों के खिलाफ खोला मोर्चा

बनकटी रेंज में नेपाली माफिया से लकड़ी कटवाने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Apr 2022 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2022 09:52 PM (IST)
लकड़ी कटवाने के विरोध में महिलाओं ने वनकर्मियों के खिलाफ खोला मोर्चा
लकड़ी कटवाने के विरोध में महिलाओं ने वनकर्मियों के खिलाफ खोला मोर्चा

लखीमपुर: बनकटी रेंज में नेपाली माफिया से लकड़ी कटवाने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

बुधवार थारू क्षेत्र की महिलाएं तहसील परिसर पहुंचीं और वनकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। थारू आदिवासी महिला मजदूर किसान मंच के बैनर तले एकत्र हुई महिलाओं का कहना था कि दुधवा पार्क के बनकटी रेंज के कुछ वनकर्मी नेपाली महिलाओं व पुरुषों से जंगल में लकड़ी कटवाने का काम कर रहे हैं। उनका यह भी आरोप था कि उनसे पैसे लेकर यह काम कराया जा रहा है। इसके बाद महिलाओं ने एसडीएम डा. अमरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 26 अप्रैल की सुबह कई नेपाली बनकटी रेंज के पीछे जंगल में लकड़ी का अवैध कटान कर रहे थे। इसकी सूचना देने संगठन के कुछ कार्यकर्ता रेंज आफिस पहुंचे, जहां उन्हें कोई नहीं मिला। इस पर उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर पेड़ काटते हुए नेपालियों के फोटोग्राफ लिए और उनसे बातचीत भी की। जिसमें उन्होंने बताया कि वे वनकर्मियों को पैसा देकर कटान कर रहे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जंगलों में रहने वाले थारू जनजाति के लोग जब जलौनी लकड़ी लेने जंगल जाते हैं तो उन पर केस काटकर कार्रवाई की जाती है। जबकि वे परंपरागत रूप से जंगल की रक्षा और उसे बढ़ाने का कार्य करते आए हैं। इसीलिए उन्हें सरकार द्वारा वनाधिकार कानून के तहत जंगल के प्रबंधन और रक्षा के अधिकार की मान्यता भी मिली हुई है, लेकिन वनकर्मी उन्हें उनका अधिकार न देकर नेपाली लकड़ी माफिया को संरक्षण दे रहे हैं। ज्ञापन में मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी