पति ने प्रेमी के घर से खींचकर बांके से काट दी पत्नी की गर्दन

गांव वालों के तानों से परेशान पति ने दिनदहाड़े पत्नी को उतारा मौत के घाट। दूसरे युवक से अवैध संबंध बना घटना का कारण।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 06:11 PM (IST)
पति ने प्रेमी के घर से खींचकर बांके से काट दी पत्नी की गर्दन
पति ने प्रेमी के घर से खींचकर बांके से काट दी पत्नी की गर्दन

लखीमपुर, जेएनएन। थाना क्षेत्र के गांव मझिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सोमवार दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित मौके से भाग गया। घटना के पीछे अवैध संबंधों का कारण सामने आया है। पुलिस ने मौका मुआयना करके छानबीन शुरू कर दी है। 

मझिया गांव निवासी गंगाराम पुत्र राधे ने सोमवार दोपहर घर के बाहर अपनी पत्नी सावित्री (35) पर बांका से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देकर गंगाराम मौके से भाग गया। घटना में पुलिस ने गांव के ही संतराम की तहरीर पर गंगाराम के विरुद्ध नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक अमर सिंंह रघुवंशी ने बताया कि गंगाराम के कुल पांच संतानें हैं। गंगाराम की पत्नी सावित्री के अपने पड़ोसी अनुरुद्ध से लगभग डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। अभी कुछ महीने पहले दोनों दिल्ली जाकर रहने लगे थे। कुछ दिन पूर्व दोनों के दिल्ली से वापस आने के बाद दो दिन पूर्व गांव में पंचायत हुई थी, जिसमें गांव वालों ने सावित्री के नाम की पांच बीघा जमीन उसके बच्चों के नाम करने के बाद उसे अनुरुद्ध के साथ रहने देने का फैसला किया, लेकिन गांव वालों के तानों के चलते गंगाराम ने रविवार शाम को सावित्री को पीट दिया था।

पिटाई से नाराज सावित्री शाम को अनुरुद्ध के घर चली गई थी। इससे नाराज गंगाराम ने सोमवार दोपहर सावित्री को अनुरुद्ध के घर से खींचकर उसके सिर व गर्दन पर बांके से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। उधर अनिरुद्ध के पिता फौजी ने बताया कि छह माह पूर्व सावित्री व अनुरुद्ध ने कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके कागज कल मैगलगंज थाने में आए थे और उसी संबंध में आए हल्का दरोगा ने कल शाम को फैसला भी किया था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी