गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 15 दिनो में

लखीमपुर : समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी प्र

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 09:19 PM (IST)
गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 15 दिनो में

लखीमपुर : समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी प्रदीप यादव गुड्डू ने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष 15 दिनों के अंदर कार्यकारिणी बना दें और जिन कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया है, उन्हें बाहर करें। जिन्होंने अच्छा काम किया है उन्हें जगह दें।

उन्होंने कहा कि 2017 का चुनाव अब दूर नहीं है। अगर प्रत्येक विधानसभा में चुनाव मजबूत संगठन के साथ लडा जाए तो हम सभी 8 सीटें जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 15 दिनों में हो जाएगा और सभी चीनी मिलें दिसंबर से पूर्व चल जाएंगी। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भदौरिया ने कहा कि लखीमपुर में सपा के संगठन का इतिहास बहुत ही अच्छा रहा है, अच्छा है और अच्छा रहेगा। जिलाअध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि सभी विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जल्द से जल्द सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य कर सदस्यता रसीदें जमा करने का काम करें। सभा को सदर विधायक समेत कई विधायकों, पूर्व विधायकों व एमएलसी व पूर्व जिलाध्यक्ष शशाक यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान आसमा सिद्दीकी, पपिल मनार, मो. कय्यूम खा, रामपाल यादव, भूपेंद्र प्रताप वर्मा, अशोक वर्मा, बजरंग सिंघल, रविंद्र पाल सिंह, सुरेश चंद्र वर्मा, तृप्ति अवस्थी, दिव्या सिंह, मुन्ना यादव आदि जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने किया।

chat bot
आपका साथी