मोहम्मदी में वृद्ध की गोली मारकर हत्या

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:35 PM (IST)
मोहम्मदी में वृद्ध की गोली मारकर हत्या

लखीमपुर : मोहम्मदी कोतवाली की ग्राम पंचायत बैदा के मजरा मुड़ियाखेड़ा में सो रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुड़ियाखेड़ा निवासी मोहम्मद अहमद ने गांव के बाहर अपने ही खेत में मकान दो वर्ष पूर्व बनवाया था। रात में खाना खाकर पिता मशीन के पट्टे पर आंगन में सो गए थे। सुबह करीब चार बजे किसी ने उन्हें गोली मार दी। गोली दाहिने गाल से सिर के पार निकल गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कमरे में सो रहे उनके पुत्र व बहू को गोली चलने की आवाज पर बाहर निकले तो पिता को लहूलुहान स्थित में पाया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहम्मद अहमद के पुत्र ताहिर ने बताया कि वह शाहजहांपुर जिले के मिश्रीपुरा थाना क्षेत्र के चमकहा गांड़ीपुरा मुहल्ले का मूल निवासी है। गांव में आपसी विवाद के चलते करीब 17 वर्ष पूर्व पिता ने गांव की जमीन बेंच कर मोहम्मदी तहसील के मुड़ियाखेड़ा गांव में छह एकड़ जमीन खरीदी थी। दो वर्ष पूर्व गांव के किनारे के चक में उन्होंने मकान बनवाया था। मकान में अभी दरवाजे आदि भी नहीं लग पाए हैं। एक सप्ताह पूर्व ही शाहजहांपुर से वह अपने पिता के साथ मोहम्मदी आया था। ताहिर ने बताया कि उसका एक छोटा भाई सद्दाम हुसैन है वह शाहजहांपुर में था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। उसने बताया कि गांव में उसकी किसी से रंजिश नहीं है। दरवाजा लगाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था, लेकिन इसमें हत्या किए जाने जैसी रंजिश नहीं थी।

chat bot
आपका साथी