पूर्व प्रधान व सचिव पर गबन की रिपोर्ट दर्ज

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 09:21 PM (IST)
पूर्व प्रधान व सचिव पर गबन की रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर : ब्लॉक बिजुआ की ग्राम पंचायत भीरा में वर्ष 2010 में शौचालयों के निर्माण में पूर्व प्रधान संजय शुक्ला व ग्राम पंचायत अधिकारी नवल किशोर द्वारा 14 लाख 95 हजार का गबन किये जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

वर्ष 2010 में भीरा गांव में 995 सरकारी शौचालय स्वीकृत किये गये थे, जिसमे कुछ लोगो को ही शौचालय आवंटित किये गये थे। वादी मुकदमा अरुणेंद्र शुक्ला ने आरोप लगाते हुये उच्च अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिये कि शौचालयों के रुपये पूर्व ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी हजम कर गये, मगर उच्चाधिकारियों ने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। इस पर अरुणेंद्र शुक्ला ने कोर्ट के मध्यम से शौचालयों में किये गये घोटाले की रिपोर्ट पूर्व प्रधान व सेक्रेटरी पर दर्ज करवाई है।

फरधान संवादसूत्र के मुताबिक वादी अनुज कुमार शुक्ला ने कैमहरा ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता व सेक्रेटरी ब्रजेंद्र अवस्थी, बीडीओ सदर, सहायक विकास अधिकारी और पंचायत मित्र अमित कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सरकारी धन के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी