डीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 11:59 PM (IST)
डीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

लखीमपुर : डीएम गौरव दयाल ने बुधवार को धौरहरा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों रामापुर भज्जा, मजरा पसियन पुरवा, चिकनापती, रैनी, समरधा आदि ग्रामों में जाकर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल लिया।

इस दौरान उन्होंने लंच पैकेट बंटवाये व निरंतर लंच पैकेट बटने के लिये तहसीलदार धौरहरा को निर्देशित किया। डीएम ने बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए कहा। इस पर बाढ़ पीड़ित गांव छोडने को तैयार नहीं हुये। डीएम ने उनको समझाया कि जान माल के हिफाजत के लिये आप लोग ऊंचे स्थान पर निवास करें और पानी घटने पर फिर अपने घरों में चले जायें। डीएम ने ग्रामीणों से बताया कि आप लोगों की सुरक्षा के लिए दो मोटर बोट एवं पीएससी के जवान हर समय सेवा में तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर एडीएम हरिकेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी धौरहरा, तहसीलदार धौरहरा सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी