आजादी के दिन रिहा होंगे दो बुजुर्ग बंदी

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 12:05 AM (IST)
आजादी के दिन रिहा होंगे दो बुजुर्ग बंदी

लखीमपुर : जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 70 वर्ष से अधिक उम्र के दो कैदियों को रिहा किया जाने की संस्तुति जिलाधिकारी गौरव दयाल ने शासन की है। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद इन कैदियों की रिहाई स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हो सकती है।

शासन द्वारा गठित कमेटी के डीएम अध्यक्ष और जेल अधीक्षक सदस्य सचिव पुलिस अधीक्षक और जिला प्रोबेशन अधिकारी सदस्य हैं। कमेटी ने जिला जेल में निरुद्ध 14 वर्ष से ऊपर सजायाफ्ता कैदियों के फार्म-ए नामिनल रोल, दया याचिका के अधीन लंबित 11 प्रकरणों का निस्तारण समिति ने किया है। निस्तारण की रिपोर्ट सहित आख्या जेल महानिरीक्षक को प्रेषित कर दी गई है। समिति ने आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 70 वर्ष से अधिक उम्र के दो कैदियों को रिहा करने की संस्तुति की है। इनमें नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरैंया निवासी जहांगीर खां और भूपतिपुर के चंद्रिका को जेल से रिहा किए जाने की संस्तुति नामिनल रोल के आधार पर की है। जेल के चिकित्सक ने इन कैदियों के अधिक उम्र और स्वास्थ्य खराब रहने के कारण जेल से रिहा करने की संस्तुति भी की थी। जिलाधिकारी ने इस बावत में जिला प्रोबेशन अधिकारी वीके सिंह से आख्या मांगी थी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने आजीवन कारावास भुगत रहे इन कैदियों के खराब स्वास्थ्य और अच्छे चालचलन के चलते रिहा करने की संस्तुति की।

chat bot
आपका साथी