दो तेज रफ्तार रोडवेज बस की आमने सामने भिडंत, कई यात्री घायल Lakhimpur News

लखीमपुर में दो रोडवेज बसों की भीषण टक्‍कर में 12 से ज्‍यादा लोग घायल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 01:25 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 01:25 PM (IST)
दो तेज रफ्तार रोडवेज बस की आमने सामने भिडंत,  कई यात्री घायल Lakhimpur News
दो तेज रफ्तार रोडवेज बस की आमने सामने भिडंत, कई यात्री घायल Lakhimpur News

लखीमपुर, जेएनएन। जिले में दो बसों की भीषण टक्‍कर में आधे दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। दोनों बसे आमने सामने से आ रही थी, तेज रफ्तार होने की वजह से बस का नियंत्रण खो गया और दोनों की भिडंत हो गई। टक्‍कर से बस के अंदर बैठे लोगों को तेज झटका लगा और वो बुरी तरह सेजख्‍मी हो गए। 

यह है मामला 

हादसा मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में  रेहरिया चौकी के साहबगंज के जंगल में  हुआ। यहां तेज रफ्तार में गोला और  शाहजहांपुर डिपो से आ रही बसें आमने सामने टकरा गईं। बस की टक्‍कर के साथ ही कोहराम मच गया। सीट पर बैठे हुए यात्री गिर पड़े। सारा सामान बिखर गया। दोनों बसों के शीशे टूटकर बिखर गए। टक्‍कर के बाद पुलिस और नगर पालिकापरिषद एंबुलेंस के द्वारा गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मोहम्‍मदी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचाया गया।

ड्राइवर के टूटे पैर

दुर्घटना में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गोला डिपो के बस ड्राइवर प्रमोद का पैर टूट गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए गोला सीएचसी भेजा गया। 

chat bot
आपका साथी