परिवारों की जिद के चलते त्रासदी बन गई प्रेम कहानी

फोटो 24एलएके06 दीपेंद्र मिश्र धौरहरा (लखीमपुर) डेढ़ महीने पहले प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार हुए प्रेमी युगल ने सोचा न होगा कि वह एक त्रासदी बनकर रह जाएंगे। गांव के लोगों ने भी इस स्थिति की कल्पना नहीं की थी जो रविवार को सामने आ गई। यह कहानी है धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव रमुवापुर मजरा सेमरी की। यहां के जसवंत उर्फ रिकू और गांव की ही एक सजातीय युवती के बीच प्रेम का अंकुर फूटा। धीरे-धीरे इसकी खबर परिवारीजनों और गांव भर को हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:06 AM (IST)
परिवारों की जिद के चलते त्रासदी बन गई प्रेम कहानी
परिवारों की जिद के चलते त्रासदी बन गई प्रेम कहानी

लखीमपुर: डेढ़ महीने पहले प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागे प्रेमी युगल ने सोचा न होगा कि वह एक त्रासदी बनकर रह जाएंगे। गांव के लोगों ने भी इस स्थिति की कल्पना नहीं की थी जो रविवार को सामने आ गई।

यह कहानी है धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव रमुवापुर मजरा सेमरी की। यहां के जसवंत उर्फ रिकू और गांव की ही एक सजातीय युवती के बीच प्रेम का अंकुर फूटा। धीरे-धीरे इसकी खबर परिवारीजन और गांव को हो गई लेकिन, परिवारी जन सजातीय होने के बावजूद इस रिश्ते के खिलाफ थे। कोई चारा न देख प्रेमी युगल घर से भाग गए। युवती के घरवालों ने धौरहरा कोतवाली में रिकू के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे की विवेचना कर रहे एसआइ धर्मेंद्र यादव को दो दिन पहले प्रेमी युगल के गाजियाबाद में होने की खबर लगी थी, जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ वहां गए थे और वापसी में ये हादसा हो गया। पलक झपकते ही प्रेमी रिकू, सिपाही सचिन और ड्राइवर मेराज मौत के जबड़े में जा चुके थे। कोतवाली पुलिस की एक टीम परिवारों को लेकर हापुड़ रवाना हो गई।

बागपत जिले का निवासी सचिन 2017 में आरक्षी चयनित होकर धौरहरा कोतवाली में पोस्ट हुआ था। ड्यूटी को लेकर बेहद सजग, सक्रिय रहने वाले सचिन ने अपने खुशमिजाज स्वभाव से भी सभी का दिल जीता था। नौकरी में आने के साल भर बाद उसकी शादी हुई थी और अब उसका एक साल भर का बच्चा है। रविवार को दुर्घटना में सचिन की मौत की खबर ने सभी को रुला दिया। जिक्र होते ही फफक पड़े इंस्पेक्टर क्राइम विद्यासागर ने कहा कि बेटे जैसा प्यारा सचिन यूं रुला कर जाएगा, यकीन नहीं होता।

chat bot
आपका साथी