अवैध असलहा व उपकरणों के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सीओ ठाकुर श्रेष्ठा के नेतृत्व में वांछितों वारंटियों व संदिग्धों के विरूद्ध एक अभियान में दो व्यक्तियों को अवैध भट्टी द्वारा अवैध तमंचा निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 11:00 PM (IST)
अवैध असलहा व उपकरणों के साथ दो गिरफ्तार
अवैध असलहा व उपकरणों के साथ दो गिरफ्तार

लखीमपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सीओ ठाकुर श्रेष्ठा के नेतृत्व में वांछितों, वारंटियों व संदिग्धों के विरुद्ध एक अभियान में दो व्यक्तियों को अवैध भट्टी द्वारा अवैध तमंचा निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा देशी 12 बोर, 3 तमंचा देशी 315 बोर, अधनिर्मित 4 तमंचा 12 बोर, 2 तमंचा नाल, रायफल 315 बोर, 2 जिदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर तथा एक कारतूस जिदा 315 बोर मय 3 खोखा कारतूस 315 बोर सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम स्वामी दयाल पुत्र घासीराम रैदास ग्राम बरगदिया नरायनपुर थाना पसगवां व कमलेश पुत्र विक्रम निवासी गोड़िया खेड़ा थाना मैगलगंज बताया। पुलिस ने उक्त दोनों के विरुद्ध आ‌र्म्स एक्ट की कार्यवाही की है। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। उक्त स्वामी दयाल पर डकैती, गैंगस्टर, हत्या के प्रयास सहित मोहम्मदी थाने में 7 मुकदमे दर्ज हैं। कमलेश पर थाना मैगलगंज में दो मुकदमे दर्ज हैं। इस अवसर पर टीम में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह, एसआइ केके यादव, कस्बा इंचार्ज गौरव सिंह, एसआइ अरुण सिंह, संजीव तोमर, दीपक सिंह व श्याम सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी