टायर फटने से पलटा ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक, दबकर बालक की मौत

लखीमपुर): गन्ना सेंटर से चीनी मिल गुलरिया जा रहा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक का टायर फटने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 09:05 PM (IST)
टायर फटने से पलटा ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक, दबकर बालक की मौत
टायर फटने से पलटा ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक, दबकर बालक की मौत

लखीमपुर): गन्ना सेंटर से चीनी मिल गुलरिया जा रहा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक का टायर फटने से सड़क किनारे एक पालेशर चक्की पर पलट गया। उस समय वहां पर कई लोग मौजूद थे, जबकि साप्ताहिक बाजार होने के चलते आसपास भीड़ भी बहुत थी। ट्रक के नीचे दबकर एक 15 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। चालक और परिचालक तो किसी तरह निकलकर भाग गए, लेकिन ट्रक के नीचे कुछ और लोगों, पशुओं व एक बाइक के दबे होने की बात कही जा रही है। हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ।

गुलरिया चीनी मिल गन्ना लेकर जा रहा गुलरिया चीनी मिल का यह ट्रक ओवरलोड था। रास्ते में नब्बूपुरवा मोड़ के पास ट्रक का अगला टायर पंचर हो गया, जिससे अनियंत्रित ट्रक पालेशर के ऊपर पलट गया। वहां पर अपनी बहन के साथ लाही पिराने पहुंचा 15 वर्षीय राहुल निवासी बेलवां मलूकापुर मय साइकिल के ट्रक के नीचे दब गया। साथ ही कुछ जानवर व एक बाइक भी नीचे आ गई। घटना के बाद गुलरिया मिल के लोग, भीरा एसओ राजितराम यादव ने गन्ना हटवाने का प्रयास शुरू किया। उधर घायलावस्था में बिजुआ सीएचसी ले जाया गया राहुल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भीरा एसओ ने बताया कि मौके पर एक बाइक और कुछ जानवरों के दबे होने की आशंका है। कोई और भी नीचे हो सकता है। गुलरिया चीनी मिल से क्रेन मंगवाकर ट्रक हटाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर घटना से मृतक के परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मृतक राहुल के पिता और माता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी