दुश्मनों पर भारी पड़ने का गुर सीख रहे जवान

पलियाकलां (लखीमपुर): दुधवा टाइगर रिजर्व में एसटीपीएफ के जवानों को जंगल क्राफ्ट की दी जा र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:27 PM (IST)
दुश्मनों पर भारी पड़ने का गुर सीख रहे जवान
दुश्मनों पर भारी पड़ने का गुर सीख रहे जवान

पलियाकलां (लखीमपुर): दुधवा टाइगर रिजर्व में एसटीपीएफ के जवानों को जंगल क्राफ्ट की दी जा रही ट्रे¨नग में जंगल में विषम परिस्थितियों में फंस जाने के बाद कैसे जीवित रहें इसका प्रशिक्षण दिया गया। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से चल रहे प्रशिक्षण में जवानों को तीन मोड्यूल में ट्रे¨नग दी जा रही है। जिसमें लगभग 90 जवानों और प्लाटून कमांडर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। तमिलनाडु के एसटीएफ के विशेषज्ञ यहां आकर जवानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। एसटीपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अभिनव यादव की देखरेख में चल रहे प्रशिक्षण में द्वितीय मोड्यूल की ट्रे¨नग जवानों को दी गई। इसमें उनको कम से कम पानी और खाने के साथ कई दिनों तक कैसे बचाव करना है और बिना बर्तन के कैसे खाना पकाना है, यह बताया गया। इसके अलावा नेविगेशन, छापेमारी के साथ ही ¨हसक वन्य जीवों से बचाव के लिए कैसे सतर्क रहना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिकारियों द्वारा अगर किसी को रस्सी में बांध दिया जाए तो कैसे छुटकारा पाकर एक्शन लेना होता है सहित अन्य कई ¨बदुओं के बारे में प्रैक्टिकल तौर पर जवानों को प्रशिक्षित किया गया। पार्क के डिप्टी डायरेक्टर महावीर कौजलगि ने बताया कि 13 सितंबर से चल रहे प्रशिक्षण का समापन 18 सितंबर को होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिकारियों के अवैध घुसपैठ को रोकने के साथ ही लकड़ी माफियाओं को जंगल से दूर रखने के लिए भी दिया जा रहा है। एसटीपीएफ के जवान जीजान से लगे हुए हैं तथा उत्साह से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी