दुधवा मार्ग पर गैस टैंकर फंसने से कई घंटे बंद रहा आवागमन

टे वाहन तो किसी तरह इधर उधर होकर निकलते रहे। कोतवाली पुलिस ने फंसे गैस टैंकर को हटवाने का प्रयास कर रही है। सिगल रोड होने के बाद भी ठेकेदार ने सड़क के दोनों ओर खड़ंजा न बिछा कर जंगल की मिट्टी डाल कर लाखों रुपया डकार लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 10:13 PM (IST)
दुधवा मार्ग पर गैस टैंकर फंसने से कई घंटे बंद रहा आवागमन
दुधवा मार्ग पर गैस टैंकर फंसने से कई घंटे बंद रहा आवागमन

लखीमपुर: दुधवा-गौरीफंटा राजमार्ग पर शनिवार को शाम हुई बेमौसम वर्षा के कारण सड़क के दोनों ओर हुए दलदल में रविवार को सुबह गैस का टैंकर फंस जाने के कारण डिगनिया-दुधवा के बीच घनघोर जंगल में वाहनों का आवागमन ठप हो गया। यातायात रुक जाने से माल वाहक टैंकों व यात्रीबसों का पहिया कई घंटों के लिए जाम हो गया। छोटे वाहन तो किसी तरह इधर उधर होकर निकलते रहे। कोतवाली पुलिस ने फंसे गैस टैंकर को हटवाने का प्रयास कर रही है। सिगल रोड होने के बाद भी ठेकेदार ने सड़क के दोनों ओर खड़ंजा न बिछाकर जंगल की मिट्टी डाल कर लाखों रुपया डकार लिया। जरा सी बरसात होने पर अक्सर दलदल में वाहन फंस जाने से कई -कई घंटे तक आवागमन बंद हो जाता है। भारत व नेपाल को जोड़ने वाला यहीं एक मार्ग है जहां से रोज कई दर्जन यात्री बसें सैकड़ों मालवाहक वाहन भारत से नेपाल आते जाते हैं। देर शाम पुलिस ने कोशिश करके गैस टैंकर हटवाया तब कहीं जाकर यातायात शुरू हो सका।

chat bot
आपका साथी