बेटियां एक नहीं दो-दो घरों की हैं रोशनी : रेखा

लखीमपुर: धौरहरा सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि बेटियां एक नहीं दो घरों की रोशनी होती ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:00 PM (IST)
बेटियां एक नहीं दो-दो घरों की हैं रोशनी : रेखा
बेटियां एक नहीं दो-दो घरों की हैं रोशनी : रेखा

लखीमपुर: धौरहरा सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि बेटियां एक नहीं दो घरों की रोशनी होती हैं। वह लोग जो बेटियों को पालने पोषने में दोहरा भाव दिखाते हैं वह केवल अपने लिए गड्ढा खोदते हैं। उन्होंने कहा कि देश की बेटियां वह कोई काम नहीं विश्व में जिसको करने में सक्षम न हों। केंद्र में मोदी सरकार बेटियों की सुरक्षा से लेकर उनके भविष्य निर्माण तक बेहद संजीगदी से काम कर रही है। सांसद धौरहरा रेखा वर्मा जिला पंचायत सभागार में आयोजित अटल गौरव सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रही थीं। सांसद ने बेटियां फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की व सभी संभव मदद करने तथा हर कदम पर बेटियां फाउंडेशन को संरक्षण प्रदान करने की इच्छा जताई। इस समारोह में कई विधवा महिलाओं व अनाथ बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें भी प्रदान की गईं। पुलिस विभाग में कार्यरत प्रतिभाओं को गौरव सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश की बेटियों की ब्रांड अंबेसडर अंकिता बाजपेयी, चाइल्ड लाइन 1090, सृजाम्या श्रीवास्तव व राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त तान्या श्रीवास्तव को अटल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महिला थाना में तैनात पुलिस व योगा शिक्षक डॉ. शालू को भी गौरव सम्मान से नवाजा गया। लखीमपुर के गायकों व अपनी प्रस्तुति के लिए स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद धौरहरा रेखा अरूण वर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस मौके पर डॉ. प्रीति वर्मा सदस्य उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग, विधायक मंजू त्यागी, आशीष पांडेय , नगरपालिका अध्यक्ष निरूपमा बाजपेयी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटियां फाउंडेशन डॉ. ज्योत्सना जैन, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली बेटियां फाउंडेशन व आशू मिश्रा अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति अवधेश वर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल होने सांसद राज्यसभा रवि प्रकाश वर्मा, सर्जन डॉ. अखिलेश वर्मा, प्रबंधक सृजन हास्पिटल डॉ. गरिमा वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा निलिमा गुप्ता, नगर अध्यक्ष रश्मि शुक्ला, शिप्रा खरे, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकुश पाल वर्मा, प्रांजल जैन समेत कई जिलों के पत्रकार शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी