दस से ज्यादा पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले

-बीस उपनिरीक्षकों को मिली नई तैनाती जागरण संवाददाता, लखीमपुर : एसपी पूनम ने कई उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। इसमें दस से ज्यादा पुलिस चौकियों के प्रभारी बदल गए हैं। मंगलवार रात जो तबादले एसपी ने किए हैं, उसमें एसआइ सुनीत कुमार को थाना भीरा से चौकी प्रभारी ढखेरवा के पद पर, सतीश चंद्र को पुलिस चौकी ढखेरवा से थाना भीरा, चौकी प्रभारी कफारा नंद कुमार को थाना मैगलगंज, लाल बहादुर मिश्र को थाना मैगलगंज से चौकी प्रभारी कफारा, व्यास यादव को थाना ईसानगर से थाना गोला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:09 PM (IST)
दस से ज्यादा पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले
दस से ज्यादा पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले

लखीमपुर : एसपी पूनम ने कई उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। इसमें दस से ज्यादा पुलिस चौकियों के प्रभारी बदल गए हैं। मंगलवार रात जो तबादले एसपी ने किए हैं, उसमें एसआइ सुनीत कुमार को थाना भीरा से चौकी प्रभारी ढखेरवा के पद पर, सतीश चंद्र को पुलिस चौकी ढखेरवा से थाना भीरा, चौकी प्रभारी कफारा नंद कुमार को थाना मैगलगंज, लाल बहादुर मिश्र को थाना मैगलगंज से चौकी प्रभारी कफारा, व्यास यादव को थाना ईसानगर से थाना गोला, आशुतोष त्रिपाठी को पुलिस लाइंस से थाना ईसानगर, योगेश तेवतिया को थाना धौरहरा से थाना पलिया, शशि शेखर यादव को चौकी प्रभारी ओयल से थाना खीरी, राजबली ¨सह को थाना गोला से चौकी प्रभारी ओयल व संतोष कुमार राय को चौकी प्रभारी रामापुर से पूर्व में किया गया स्थानांतरण संशोधित कर थाना फूलबेहड़ भेजा गया है। वहीं दिनेश यादव को चौकी प्रभारी जेल गेट से चौकी प्रभारी बांकेगंज, नितीश भारद्वाज को थाना चंदनचौकी से पूर्व में किया गया स्थानांतरण संशोधित कर आइजीआरएस सेल, अतुल कुमार को पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी उचौलिया, हर्षित कुमार ¨सह को चौकी प्रभारी उचौलिया से चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी, मान पाल ¨सह को थाना पसगवां से चौकी प्रभारी नकहा, जय प्रकाश को चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी से पूर्व में किया स्थानांतरण संशोधित कर चौकी प्रभारी जेल गेट, सुनील कुमार ¨सह को चौकी प्रभारी सुंदरवल से चौकी प्रभारी खमरिया, महेश त्यागी को चौकी प्रभारी खमरिया से चौकी प्रभारी अलीगंज, महेश गंगवार को चौकी प्रभारी अलीगंज से चौकी प्रभारी सुंदरवल व शिव कुमार ¨सह को थाना धौरहरा से थाना गोला भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी