वन विभाग की 325 एकड़ जमीन पर राजस्व विभाग ने किए पट्टे

धौरहरा (लखीमपुर): वन विभाग की 325 एकड़ जमीन पर राजस्व विभाग के कब्जे की बात सामने आई ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 12:04 AM (IST)
वन विभाग की 325 एकड़ जमीन पर राजस्व विभाग ने किए पट्टे
वन विभाग की 325 एकड़ जमीन पर राजस्व विभाग ने किए पट्टे

धौरहरा (लखीमपुर): वन विभाग की 325 एकड़ जमीन पर राजस्व विभाग के कब्जे की बात सामने आई है। वन विभाग के मुताबिक इस जमीन पर राजस्व विभाग ने 20 लोगों के पट्टे कर दिए हैं। धौरहरा रेंजर ने एसडीएम को पत्र लिखकर गजट के मुताबिक सीमांकन कराने और किए गए पट्टों की जांच का अनुरोध किया है।

धौरहरा रेंज के वन क्षेत्र गनापुर व धर्मापुर में धारा 20 के गजट के मुताबिक 1813.54 एकड़ जमीन वन विभाग की है, लेकिन राजस्व खतौनी के खाता संख्या 00260 और 00261 पर कुल 1488.41 एकड़ जमीन ही दर्ज हैं। रेंजर अनिल शाह के एसडीएम आशीष मिश्र को लिखे पत्र के अनुसार 325.13 एकड़ कम जमीन का अमलदरामद राजस्व अभिलेखों में किया गया है। रेंजर ने एसडीएम को इस जमीन पर खेती कर रहे पट्टेदारों की सूची भी सौंपी है। इसके मुताबिक अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, आशाराम, इंद्रबली, कप्तान, किशोरी, जोगेश, छोटे, सुर्जलाल, श्रीराम, महेंद्र, तीरथराम, मेवालाल, चुन्ना, नसीर, मुश्ताक, जमील, नूरहसन, सलीम और जाकिर नाम के ग्रामीणों को राजस्व विभाग ने पट्टे दिए हैं। रेंजर ने एसडीएम से इनके पट्टों की जांच कराने का भी अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी