दीप जलाकर किया 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन

परिसर में चल रहा शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का समापन हो गया। शांतिकुंज हरिद्वार की विद्वान टोली द्वारा यज्ञ पूर्णाहुति एवं विभिन्न प्रकार के संस्कारों को संपन्न कराया गया और रात्रि बेला में 11 हजार दीप जलाकर एवं सम्मान समारोह आयोजित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। छह अप्रैल से शुरू हुए 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक देवता प्रसाद शर्मा सुरेश कुमार शर्मा महेश कुमार अजय कुमार व रामनिवास द्वारा विभिन्न संस्कार संपन्न कराया गया। 11 हजार दीपों को एक साथ प्रज्वलित कर महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई। इसके साथ ही रात्रि में प्रवचन व संगीत के माध्यम से लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने तथा अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देने के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर प्रवचन सुनने व दीप यज्ञ करने के लिए हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 10:04 PM (IST)
दीप जलाकर किया 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन
दीप जलाकर किया 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन

लखीमपुर: मझगई कस्बे के चंद्रानी देवी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में चल रहा शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का समापन हो गया। शांतिकुंज हरिद्वार की विद्वान टोली द्वारा यज्ञ पूर्णाहुति एवं विभिन्न प्रकार के संस्कारों को संपन्न कराया गया और रात्रि बेला में 11 हजार दीप जलाकर एवं सम्मान समारोह आयोजित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। छह अप्रैल से शुरू हुए 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक देवता प्रसाद शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, महेश कुमार, अजय कुमार व रामनिवास द्वारा विभिन्न संस्कार संपन्न कराया गया। 11 हजार दीपों को एक साथ प्रज्वलित कर महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई। इसके साथ ही रात्रि में प्रवचन व संगीत के माध्यम से लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने तथा अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देने के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर प्रवचन सुनने व दीप यज्ञ करने के लिए हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी