दस अगस्त से बड़ी रेल लाइन पर दौड़ने लगेंगी ट्रेनें

रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी सांसद अजय मिश्र टेनी की मौजदगी में लखीमपुर से सीतापुर-लखनऊ तक लिए ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 06:27 AM (IST)
दस अगस्त से बड़ी रेल लाइन पर दौड़ने लगेंगी ट्रेनें
दस अगस्त से बड़ी रेल लाइन पर दौड़ने लगेंगी ट्रेनें

लखीमपुर : तकरीबन दो साल और नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिर वह घड़ी आ ही गई, जिसका जिले के लोगों को शिद्दत से इंतजार था। बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। आगामी दस अगस्त को रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी सांसद अजय मिश्र टेनी की मौजूदगी में लखीमपुर से सीतापुर-लखनऊ तक लिए ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर शुक्रवार को लखनऊ मंडल की डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक ने लखीमपुर रेलवे स्टेशन का दौरा करके यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

ऐशबाग से सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी व पीलीभीत तक के मीटर गेज रेलवे ट्रैक के आमान परिवर्तन के काम को कई साल पहले मंजूरी मिली थी। पहले चरण में लखनऊ से सीतापुर के बीच मई 2016 और दूसरे चरण में सीतापुर से मैलानी तक अक्तूबर 2016 में मेगा ब्लॉक करके बड़ी रेल लाइन के निर्माण का काम शुरू किया गया था। इसमें लखनऊ से सीतापुर के बीच काम पूरा होने पर जनवरी 2019 में बड़ी लाइन की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया था। इसके बाद सीतापुर से लखीमपुर तक ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू कराने के लिए बड़ी रेल लाइन के काम में तेजी आई। बीते मार्च माह में सीतापुर-लखीमपुर रेलवे ट्रैक का सीआरएस भी हो गया था। इसके बाद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शेष बचे कार्यों को तेजी से पूरा किए जाने के लिए काम शुरू हुआ। अब तकरीबन काम पूरा हो गया है। रेलवे स्टेशन पर बाहर के परिसर में सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक ने लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लखीमपुर से सीतापुर व लखनऊ तक ट्रेनों का संचालन 10 अगस्त से शुरू हो जाएगा। खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया कि 10 अगस्त को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को सीतापुर के लिए रवाना करेंगे।

chat bot
आपका साथी