बड़ी रेल लाइन पर जल्द दौड़ेंगीं ट्रेनें, पहुंचीं डीआरएम

लखीमपुर लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर बड़ी रेल लाइन के कार्य ने तेजी पकड़ ली है। गुरुवार को लखनऊ मंडल की डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने लखीमपुर रेलवे स्टेशन का दौरा करके यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और जल्द ही बचे कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 10:05 PM (IST)
बड़ी रेल लाइन पर जल्द दौड़ेंगीं ट्रेनें, पहुंचीं डीआरएम
बड़ी रेल लाइन पर जल्द दौड़ेंगीं ट्रेनें, पहुंचीं डीआरएम

लखीमपुर : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर बड़ी रेल लाइन के कार्य ने तेजी पकड़ ली है। गुरुवार को लखनऊ मंडल की डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने लखीमपुर रेलवे स्टेशन का दौरा करके यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और जल्द ही बचे कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इससे अब जल्द ही लखीमपुर से लखनऊ तक रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।

डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक गुरुवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। डीआरएम ने रेलवे प्लेटफार्म समेत टिकट खिड़की, पेयजल व शौचालय व्यवस्था, यात्री प्रतीक्षालय एवं अन्य यात्री सुविधाओं का हाल देखा। कार्य अब तक पूरे न होने के चलते उन्होंने असंतोष जताया। साथ ही 15 दिन के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान रेल विकास निगम के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर एसके वर्मा, लखीमपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर आरिफ खान, एसपी दयाल, छोटे लाल, बाकेगंज रेलवे स्टेशन मास्टर अरविद कुमार, यातायात निरीक्षक विजय सिंह व लखीमपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी