संस्कृत विद्यालय में बच्चों को दिए रजाई-गद्दे

लखीमपुर : मुहल्ला मिश्राना के संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में धर्म शास्त्र की शिक्षा ले रहे तीस बालका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:28 PM (IST)
संस्कृत विद्यालय में बच्चों को दिए रजाई-गद्दे
संस्कृत विद्यालय में बच्चों को दिए रजाई-गद्दे

लखीमपुर : मुहल्ला मिश्राना के संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में धर्म शास्त्र की शिक्षा ले रहे तीस बालकों को ठंड के मौसम में रजाई, गद्दा, चादर व तकिया आदि वितरित की गई। साथ ही उन्हें सोने के लिए तख्त भी दिया गया। मॉर्निंग वॉकर्स क्लब, पुलिस लाइंस एवं मॉर्निंग वॉकर्स कंपनी बाग के सौजन्य से वेद पाठी बालकों को यह सुविधा दी गई। बतौर मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र के साथ विद्यालय के प्रबंधक सतीश कौशल वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद वाजपेयी तथा अर्बन कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष पुष्पा ¨सह भी मौजूद रहीं। मॉर्निंग वॉकर्स क्लब के संरक्षक रमेश गुप्ता तथा अध्यक्ष व महामंत्री एवं क्लब के सभी सदस्यों ने भी विद्यालय में रहने वाले वेद पाठी बच्चों को जरूरत के अन्य सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सांसद अजय मिश्र ने संस्कृत भाषा के पुराने गौरव पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अनिल अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, शलभ अवस्थी, जो¨गदर छाबड़ा, नारायण सेठ, राजू अग्रवाल समेत काफी संख्या में मार्निंग वॉकर्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी