जितिन प्रसाद के नेतृत्व में ऐरा मिल का घेराव कल

लखीमपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के नेतृत्व में 18 सितंबर को प्रात: साढ़े दस बजे गो¨बद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:10 PM (IST)
जितिन प्रसाद के नेतृत्व में ऐरा मिल का घेराव कल
जितिन प्रसाद के नेतृत्व में ऐरा मिल का घेराव कल

लखीमपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के नेतृत्व में 18 सितंबर को प्रात: साढ़े दस बजे गो¨बद शुगर मिल ऐरा के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए मिल का घेराव कांग्रेसजनों द्वारा किया जाएगा। गो¨बद शुगर मिल पर किसानों के बकाया भुगतान के लिए कई बार वार्ता की जा चुकी है, पर हर बार मिल प्रशासन द्वारा किसानों को बकाया भुगतान नहीं दिया गया, जिससे धौरहरा के किसानों को अपना घर चलाने में असुविधा हो रही है।

पीसीसी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कई बार जिला प्रशासन से धौरहरा के किसानों को बकाया भुगतान करने के लिए कहा। विगत दिनों बाढ़ प्रभावित धौरहरा क्षेत्र का भ्रमण करने गए जितिन प्रसाद से वहां के किसानों ने कहा कि बाढ़ में सब कुछ बह जाने के बाद उनके घर में एक अन्न का दाना नहीं बचा है। गन्ने की फसल जो मिल को बेंची थी, उसका भी पैसा अभी तक नहीं मिला है। उस समय जितिन प्रसाद ने जिला प्रशासन से तत्काल धौरहरा के किसानों का बकाया भुगतान मिल से कराने के लिए कहा था, पर जिला प्रशासन द्वारा और मिल प्रशासन द्वारा हीला हवाली करने के उपरांत जितिन प्रसाद ने धौरहरा के किसानों के भुगतान के लिए किसानों और कांग्रेसजनों के साथ मिलकर मिल का घेराव करेंगे। इस अवसर पर धौरहरा के किसानों और कांग्रेसजनों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध भी किया है।

chat bot
आपका साथी