गांधी पार्क में झरने का आनन्द ले सकेंगे शहरवासी

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 09:47 PM (IST)
गांधी पार्क में झरने का आनन्द ले सकेंगे शहरवासी

लखीमपुर : शहर के महात्मागांधी पार्क में अब लोग झरने का आनंद भी ले सकेंगे। खूबसूरत संगीत की स्वर लहरियों पर रंग-बिरंगी रोशनी के बीच झरने के पास ठंडी हवा और शाम को पार्क का नजारा लेने के लिए जल्दी ही यहां भीड़ भी पहले से ज्यादा होगा। यह सब होगा इसी आगामी मई माह में।

जब सूरज की तपन और लू के झोंके लोगों को बेहाल करेंगे, जब सड़कों पर जेठ की गर्मी और धूल के बवंडरों से शहरवासी परेशान होंगे तो पेड़ों की ठंडी छाया संगीत की स्वर लहरियों और खूबसूरत झरने के करीब सुहानी शाम उन्हें आराम देगी। उनकी शारीरिक और दिमागी थकान को दूर करेगी। शहर के बीचोबीच स्थित महात्मा गांधी पार्क जो कभी कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था अब महात्मा गांधी के नाम से शहर की शान बनता जा रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा जहां इस पार्क का सुंदरीकरण कराने के बाद यहां लगा हुआ वर्षो से टूटा पड़ा फौव्वारा ठीक करा दिया गया है। इसी शहर के निवासी मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता के द्वारा जिसका कभी उद्घाटन किया गया था। एक बार फिर वह फौव्वारा लोगों को आकर्षित करने लगा है। इसी फौव्वारे के दाई ओर नगर पालिका परिषद द्वारा करीब दो लाख की लागत से एक खूबसूरत झरना बनवाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव बताती हैं कि यह झरना मई में शुरू हो जाएगा। करीब दो लाख की लागत से बने इस झरने में ऊपर से पानी गिरेगा, नीचे से रंग बिरंगी लाइटें इसकी रंगत बदलेंगी तो पार्क में संगीत की स्वर लहरियां इस दृश्य को और मनोहारी बना देंगी। बिजली का तीन जगहों से कनेक्शन लेना है, जिससे इसका मोटर चलेगा। तपती झुलसी गर्मी में लू के थपेड़ों से हारे थके लोग शाम को इस दृश्य को देखने यहां जरूर आएंगे।

chat bot
आपका साथी