भीषण विद्युत कटौती से मची हाय तोबा

कटौती से जनमानस की रातों की नींद व दिन का चैन गायब।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 06:10 AM (IST)
भीषण विद्युत कटौती से मची हाय तोबा
भीषण विद्युत कटौती से मची हाय तोबा

लखीमपुर: क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती से गर्मी में आमजन परेशान है। शिकायत के बाद भी इसके जिम्मेदार कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। दूसरी ओर सरकार के मुखिया ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने की घोषणा कर विभाग को निर्देश जारी कर रहे हैं।

इस समय भीरा क्षेत्र में बिजली कटौती का आलम यह है कि बिजली शाम को आती है। आने के बाद बीच-बीच में गायब भी हो जाता है और रात 10 बजे के आसपास दो घंटे के लिए लुप्त हो जाती है। रात 12 बजे के आसपास फिर आती है पर लगातार ट्रिपिग होने के कारण जनमानस की रातों की नींद व दिन का चैन गायब हो गया है। कुल मिलाकर इस प्रक्रिया में 10 घंटे मुश्किल से लोगों को बिजली मिल पा रही है। इस मामले में क्षेत्रीय अवर अभियंता उमेश गौतम का कहना है रोस्टर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। जिसमें फाल्ट होने अथवा लाइन में गड़बड़ी होने पर शट डाउन लेने के कारण ट्रिपिग की समस्या आ रही है। जहां तक लो वोल्टेज की समस्या है गर्मी के कारण मांग अधिक होने के कारण यह दिक्कत पैदा हो रही है।

chat bot
आपका साथी