जीत के बाद रेखा के गांव मकसूदपुर में जमकर मना जश्न

का आभार व्यक्त करने के साथ ही उन्होंने क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने व अधूरे कार्यों को पूरा कराने की बात भी कही। चुनावी समर में महीनों की भागमभाग भरी दिनचर्या के बाद मकसूदपुर स्थित आवास पर जीत की खुशी के साथ रिलैक्स मूड में पार्टी कार्यकर्ताओं से खुलकर बातें की। जीत के साथ चेहरे की चमक समर्थकों को उत्साहित कर रही थी। मतदान की चर्चा करते हुए सांसद रेखा अरुण वर्मा बोली कि धौरहरा क्या पूरा देश राष्ट्रवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है ऐसे में जीत सुनिश्चित थी। बाकी महागठबंधन कांग्रेस तो आपस में ही लड़ गए हैं। आधे में भाजपा तो आधे में विपक्षी वोट पाए। मतदान प्रतिशत का बढ़ना भी हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ। मकसूदपुर प्रधान लालता प्रसाद वर्मा सहित कौशलेंद्र वर्मा योगिता सिंह शालू कुलदीप सिंह वीरेंद्र सिंह व नरेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 10:33 PM (IST)
जीत के बाद रेखा के गांव मकसूदपुर में जमकर मना जश्न
जीत के बाद रेखा के गांव मकसूदपुर में जमकर मना जश्न

लखीमपुर : धौरहरा लोकसभा से एक बार फिर कमल खिलते ही मकसूदपुर में जश्न शुरू हो गया। मतगणना के दूसरे दिन सुबह से ही मकसूदपुर स्थित सांसद रेखा अरुण वर्मा के आवास पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। दोबारा सांसद बनने के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने फूल मालाएं पहनाने के साथ ही एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इससे पहले जीत का सेहरा बांधकर देर रात आवास पर सांसद के पहुंचते ही जमकर रंग गुलाल खेले जाने के साथ ही आतिशबाजी करते हुए लोग ढोल की थाप पर थिरकते रहे। शुक्रवार की अलसुबह से ही समर्थक बधाई देने के लिए पहुंचने लगे। सांसद ने जीत के लिए मतदाताओं, समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के साथ ही उन्होंने क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने व अधूरे कार्यों को पूरा कराने की बात भी कही। चुनावी समर में महीनों की भागमभाग भरी दिनचर्या के बाद मकसूदपुर स्थित आवास पर जीत की खुशी के साथ रिलैक्स मूड में पार्टी कार्यकर्ताओं से खुलकर बातें की। बाकी महागठबंधन, कांग्रेस तो आपस में ही लड़ गए हैं। आधे में भाजपा तो आधे में विपक्षी वोट पाए। मकसूदपुर प्रधान लालता प्रसाद वर्मा सहित कौशलेंद्र वर्मा, योगिता सिंह, शालू, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह व नरेंद्र वर्मा मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी