तीन दिन में खुद हटाएं, नहीं तो प्रशासन-पुलिस स्वयं हटवाएगा अतिक्रमण

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बनी रणनीति

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:42 PM (IST)
तीन दिन में खुद हटाएं, नहीं तो प्रशासन-पुलिस स्वयं हटवाएगा अतिक्रमण
तीन दिन में खुद हटाएं, नहीं तो प्रशासन-पुलिस स्वयं हटवाएगा अतिक्रमण

लखीमपुर: सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। बैठक का सफल संचालन एआरटीओ-प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के जरिए आप स्वयं के साथ ही दूसरों की भी जिदगी बचा सकते हैं, इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन करें। उन्होंने गन्ने की ट्रालियों एवं ट्रकों में रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। सभी विद्यालय स्वामी स्कूली वाहनों की फिटनेस जरूर अपडेट रखें। बिना फिटनेस वाले स्कूली वाहन मिलने पर उसे सीज किया जाएगा, जिसका उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय का होगा। विद्यालय वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिल्कुल न बिठाएं। बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाली एजेंसी एवं व्यक्ति पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक क्रेशर स्वामी यह सुनिश्चित करें कि क्रेशर के अंदर ही सभी वाहन खड़े हों, परिसर के बाहर खड़े वाहनों की लंबी लाइनों पर प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा। डीएम ने छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह की कार्ययोजना पर चर्चा की।

--------------------------------------

ट्रैफिक मैनेजमेंट पर हुआ मंथन, बनी रणनीति

एसपी संजीव सुमन ने प्रेजेंटेशन के जरिए व्यापारियों के सामने शहर की व्यस्ततम सड़कों को रेखांकित करते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट पर न केवल अपने विचार रखे बल्कि व्यापारियों से भी सुझाव प्राप्त किए। तीन दिन के अंदर सभी व्यापारी अपने संस्थानों के सामने का अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन व पुलिस मिलकर पैदल गश्त करते हुए पूरे शहर में अतिक्रमण हटवाएगा। 15 ई-रिक्शे के जरिए अगले तीन दिनों तक अतिक्रमण हटाने के संबंध में मुनादी कराई जाएगी।

--------------------------

इनकी रही मौजूदगी

एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एनके यादव, डीसीओ बृजेश कुमार पटेल, बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय, एआरएम गोला, सीओ ट्रैफिक अरविद कुमार, सीओ प्रशिक्षु आदित्य कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, उप निरीक्षक यातायात निर्मलजीत यादव, ईओ नगर पालिका आरआर अंबेश, सहित काफी संख्या में उद्यमी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी