निपाह को लेकर अलर्ट, प्रशासन उदासीन

लखीमपुर : खतरनाक निपाह वायरल को लेकर जिले में भी एलर्ट जारी किया गया है। लेकिन जिम्मेदार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 09:41 PM (IST)
निपाह को लेकर अलर्ट, प्रशासन उदासीन
निपाह को लेकर अलर्ट, प्रशासन उदासीन

लखीमपुर : खतरनाक निपाह वायरल को लेकर जिले में भी एलर्ट जारी किया गया है। लेकिन जिम्मेदार इसको नहीं मान रहे हैं और न ही स्थिति की गंभीरता को समझा जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वायरस के सबसे बड़े संवाहक सुअर इलाके में खुलेआम जहां-तहां घूमते नजर आ रहे हैं जिनकी रोकथाम के लिए किसी स्तर से प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। नगर के मुहल्लों की बात तो छोड़ दें यहां तो तहसील परिसर में ही सुअरों का डेरा है जो बाकायदा परिसर में घूमते नजर आ जाते हैं। लोगों ने जब सुअरों को इस तरह घूमते देखा तो उनके होश ही उड़ गए। उनका मानना है कि प्रशासन को जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए जब तहसील जैसी जगह में आवारा सुअर इस तरह से भटक रहे हैं तो फिर बाकी इलाकों का क्या होगा।

chat bot
आपका साथी