जिले को मिले 1716 शिक्षक, काउंसिलिग आज से

69000 शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण 36590 में जिले को कुल 1716 शिक्षक मिलने जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 10:55 PM (IST)
जिले को मिले 1716 शिक्षक, काउंसिलिग आज से
जिले को मिले 1716 शिक्षक, काउंसिलिग आज से

लखीमपुर: 69000 शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण 36590 में जिले को कुल 1716 शिक्षक मिलने जा रहे हैं। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण राजापुर में दो, तीन और चार दिसंबर को काउंसिलिग कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ आधार, पेनकार्ड, चार फोटो, प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के दो सेट, चार फोटो, 100 रुपये का शपथ पत्र लेकर आना है।

बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने अभ्यर्थियों को चेताया है कि तीन मई को कराई गई काउंसिलिग निरस्त की जा चुकी है। इसलिए पूर्व में हुई काउंसिलिग का दावा मान्य नहीं होगा। दो दिसंबर से होनी वाली काउंसिलिग में अभ्यर्थियों को गुणांक के आधार पर उपस्थिति होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को कोई आवेदन नहीं भरना है। ऑनलाइन आवेदन पत्रों के साथ ही समस्त अभिलेखों की दो छायाप्रतियां, मूल अभिलेखों के साथ जमा करना है। बीएसए ने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुपस्थिति होने की दशा में नियुक्ति के लिए आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। कोरोना में भीड़ से बचने के लिए गुणांक लागू

-दो दिसंबर को सुबह साढ़े 10 से डेढ़ बजे तक 73.06 से 69.67 प्रतिशत, दो से पांच बजे तक 69.66 से 67.62 प्रतिशत

-तीन दिसंबर को सुबह साढ़े 10 से डेढ़ बजे तक 67.61 से 67.19 प्रतिशत, दो से पांच बजे तक 68.18 से 66.78 प्रतिशत

-चार दिसंबर को सुबह साढ़े 10 से डेढ़ बजे तक 66.77 से 61.59 प्रतिशत, दो से पांच बजे तक 61.58 से अंत तक प्रतिशत जिले को मिले दातों के नौ डॉक्टर

जिले में काफी समय से दांत के चिकित्सकों की कमी थी, विशेषकर ब्लॉक लेबिल पर डॉक्टरों की कमी होने के कारण मरीजों का जिला अस्पताल आना मजबूरी थी।यहां मात्र एक डॉक्टर के सहारे ही जिले के अनेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीज अस्पताल आने को विवश थे,लेकिन शासन स्तर से करीब नौ डॉक्टर आकर जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अपनी सेवाएं देने लगे हैं। दांतों का इलाज कराने के लिए अब जिला अस्पताल में भार हल्का होगा,क्योंकि पलिया,मितौली, फूलबेहड़ व बिजुआ समेत नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर डॉक्टरों की नियुक्ति हो गई है। इनमें डॉ.संजय कुमार को पलिया,डॉ.शिप्रा वर्मा को मितौली,अंकिता भारती को फूलबेहड़, डॉ. अलका को बिजुआ,डॉ.सुचित सुकुल को मितौली, डॉ.पुष्पेंद्र कुमार को खमरिया,डॉ. नीतू सिंह को बांकेगंज,डॉ.हर्षिता सिंह को पसगवां तथा डॉ. मंजेश कुमार को धौरहरा भेजा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि इन सभी डॉक्टरों ने अपने-अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।मरीज क्षेत्रों से जिला मुख्यालय न आकर बल्कि अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही इलाज करा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी