नहीं थम रह कोरोना का कहर, 115 नए मरीज मिले

जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी जिले में 115 नए कोरोना मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा शहर में मिल रहे मरीज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:05 AM (IST)
नहीं थम रह कोरोना का कहर, 115 नए मरीज मिले
नहीं थम रह कोरोना का कहर, 115 नए मरीज मिले

लखीमपुर : जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी जिले में 115 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज शहर के रहने वाले हैं। अधिकारियों का कहना है कि लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में लैब से कुल 305 रिपोर्ट आई है। जिसमें 63 पॉजिटिव व 242 निगेटिव हैं। अन्य लैब से 10, ट्रूनेट से पांच व 37 एंटीजन से पॉजिटिव मिले हैं। लखीमपुर में कुल 51 पॉजिटिव आए हैं। इनमें बहादुरनगर में दो, कमलापुर में एक, महाराजनगर में पांच, ऑफिसर कॉलोनी, प्रकाशनगर, रामापुर, पटेलनगर में एक-एक, गोटैयाबाग में दो, पिपरिया अंडू, शांतिनगर, गुठना बुजुर्ग, सलेमपुर कोन व नौरंगाबाद में एक-एक, लोनियनपुरवा में दो, अयोध्यापुरी, मिर्जापुरवा, पड़रिया तुला, नई बस्ती, सरबती देवी कॉलोनी में एक-एक, आवास विकास कॉलोनी में दो, विकास भवन में एक, काशीनगर में तीन, मौजमाबाद, कैमहरा में एक, राजापुर में दो, बरखेरवा में तीन, दाऊदपुर में एक, काशीराम कॉलोनी गढ़ी रोड पर एक, सरनापुरम में तीन, रामनगर कॉलोनी, पुलिस लाइन, राजाजीपुरम, मोतीपुर में एक-एक,

पंजाबी कॉलोनी में दो, आनंदनगर में एक मरीज मिला है। धौरहरा के खमरिया चीनी मिल, बुकरिया, टीचर कॉलोनी में तीन, डीहपुर में एक, लालपुर में चार मरीजों की पहचान हुई है। निघासन के बरोठा में चार व सिगाही में एक मरीज मिला है। मोहम्मदी के बाजारगंज व पोखरापुर में एक-एक, बैदा में सात, धमोला व रामलीला मैदान में एक-एक मरीज मिले हैं। मितौली

के पिपरा ग्रंट में दो, रौतापुर, बेहजम, अंडूबेहड़ में एक-एक, सेमरा घाट में सात मरीज मिले हैं। पलिया के किसान फ‌र्स्ट में एक संक्रमित मिला है। गोला के सिनेमा रोड, मुन्नूगंज, हफीजपुर, आवास विकास कॉलोनी में एक-एक तथा कुंभी चीनी मिल में दो मरीज मिले हैं। वहीं 19 संक्रमित मरीज ट्रेस किए जा रहे हैं। जिले में अब तक कुल केस 4128 केस हो गए हैं, इसमें 3228 स्वस्थ

होकर घर जा चुके हैं। जबकि 855 एक्टिव केस हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी