मिस लखीमपुर प्राची व मिसेज लखीमपुर निकिता बनी

लखीमपुर : जेसीआई लखीमपुर द्वारा जेसीआई जनसंपर्क सप्ताह के दूसरे दिन सौभाग्य पैलेस सभागार में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:49 PM (IST)
मिस लखीमपुर प्राची व मिसेज लखीमपुर निकिता बनी
मिस लखीमपुर प्राची व मिसेज लखीमपुर निकिता बनी

लखीमपुर : जेसीआई लखीमपुर द्वारा जेसीआई जनसंपर्क सप्ताह के दूसरे दिन सौभाग्य पैलेस सभागार में बेंचप्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया। योगेश जोशी के नेतृत्व में संपन्न कराई गई। बेंचप्रेस प्रत्येक वर्ग के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि ज्ञान स्वरूप शुक्ला सहित विधायक योगेश वर्मा, पूर्व राज्य मंत्री हीरा ठाकुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका कुलवंत ¨सह, इश्तियाक खान, प्रदुम दुबे ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन प्रवीण सलूजा द्वारा किया गया। स्कोरर श्याम चंद, लोडर कामिल, आतिफ और सुख¨वदर ¨सह थे। ओवरऑल चैंपियनशिप का पुरस्कार पावर लि¨फ्टग एसोशिएशन ने जीता। कार्यक्रम में संचालन मीडिया प्रभारी मुकेश बरनवाल द्वारा किया गया। जेसीआई के जनसंपर्क सप्ताह में फैशन फीवर कार्यक्रम में मिस लखीमपुर एवं मिसेज लखीमपुर का आयोजन हुआ। इस फैशन शो को चेयर पर्सन शिप्रा श्रीवास्तव के साथ सचिव पूजा पुरी, रिचा अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, कंचन ¨सह, लेखनी सेठ, सोनी गुप्ता, श्रद्धा मिश्रा के निर्देशन में हुआ। निर्णायक की भूमिका लखनऊ से आईं नम्रता अनिल, मधु ¨सह एवं पर्थवी ¨सह,ने निभाई। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष निरुपमा बाजपेई मौजूद रहीं। मिस लखीमपुर की विनर प्राची तोलानी फ‌र्स्ट रनर वर्षा गुप्ता सेकंड रनर मुस्कान चुनी गई। मिसेज लखीमपुर विनर निकिता ¨सह,फ‌र्स्ट रनर नेहा शुक्ला, सेकंड रनर जूली गुप्ता चुनी गई। इस दौरान डॉ राकेश माथुर, श्रवण शर्मा, गोपाल जी गुप्ता, कपिल श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा, कुलदीप गुप्ता, आर्येंद्र पाल हिमांशु अनजाना, कनिष्क बरनवाल, अमित मिश्रा, मानस गुप्ता, विकास गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अमर ¨सह, देवेश गुप्ता, अंकुर डोंगरा आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी