सांसद ने इंटरलॉ¨कग सड़कों का किया लोकार्पण

लखीमपुर : खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने ग्राम पंचायत सुथना बरसोला निधि से बनी 21 इंटरलॉ¨कग सड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 10:32 PM (IST)
सांसद ने इंटरलॉ¨कग सड़कों का किया लोकार्पण
सांसद ने इंटरलॉ¨कग सड़कों का किया लोकार्पण

लखीमपुर : खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने ग्राम पंचायत सुथना बरसोला निधि से बनी 21 इंटरलॉ¨कग सड़कों का लोकार्पण किया। ग्राम निधि से सतीश अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, पंडित शिवचरण शर्मा, चंद्रप्रकाश साहू, सुरेश गुप्ता, ओझा, ओमप्रकाश, आशीष गर्ग, रहीस, शब्बीर, दिलबर, संतोष मिश्रा, सत्यपाल, राजकिशोर, बालगो¨वद, महबूब, जयदेव, मां भगवती स्कूल, छोटे लाल, पंडित दामोदर शर्मा इत्यादि के घर के समीप से इंटरलॉ¨कग सड़कें बनवाई गई थीं। सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर गरीब वंचित तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उज्जवला गैस कनेक्शन की बात हो या फिर हर घर में बिजली पहुंचाने इत्यादि की बात, भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना अंतर्गत दस निश्शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन के साथ चार लोगों को शौचालय निर्माण के लिए छह-छह हजार रुपये के चेक वितरित किए। सांसद ने ग्रामीणों व व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना। ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग ने सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर ¨सगाही के चेयरमैन उत्तम मिश्रा, मोहित त्रिवेदी, ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग, प्रगट ¨सह, ग्राम विकास अधिकारी शिवप्रसाद दुबे, शिवकुमार गर्ग, अजय गर्ग, रोहतास अग्रवाल, अनिल महावर, दामोदर शर्मा, दुर्गा प्रसाद गोयल, आशीष गर्ग, हरिभगवान शर्मा, राधेश्याम गर्ग, मोहम्मद मियां, जसवंत ¨सह बिल्लू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी