अभियानों में लापरवाही पर तल्ख हुए एसपी के तेवर

लखीमपुर : पुलिस के अभियानों में लापरवाही पर एसपी पूनम ने सख्त रुख अख्तियार किया है। एसपी रि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 09:07 PM (IST)
अभियानों में लापरवाही पर तल्ख हुए एसपी के तेवर
अभियानों में लापरवाही पर तल्ख हुए एसपी के तेवर

लखीमपुर : पुलिस के अभियानों में लापरवाही पर एसपी पूनम ने सख्त रुख अख्तियार किया है। एसपी रविवार दोपहर ऑन माइक हुईं और वायरलेस सेट पर ही सभी सीओ और थानेदारों से अभियानों की प्रगति पूछी। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने रविवार दिन में 11.50 बजे जिले भर के थानेदारों और सीओ को वायरलेस सेट पर ऑन माइक रहने के निर्देश दिए थे। दोपहर करीब 12.20 बजे एसपी ने वायरलेस सेट पर चर्चा शुरू की। इसमें उन्होंने गोवध के वर्ष 2010 से लेकर अब तक जिले में दर्ज हुए मामलों के अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई किए जाने की प्रगति के बारे में सबसे पहले पूछा। इस पर उन्हें अभियान की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व जून 2018 से पहले की विवेचनाओं के निस्तारण की प्रगति भी एसपी ने सभी से पूछी। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि शासन की प्राथमिकता और कानून-व्यवस्था की बेहतरी के लिए पुलिस के जो अभियान चल रहे हैं, उनमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं की जाएगी। नीमगांव क्षेत्र के सिकंद्राबाद कस्बे में स्थित बैंक में हुए चोरी के प्रयास की बाबत एसपी ने नीमगांव इंस्पेक्टर से पूछा। एसपी ने उन्हें दो दिन का समय दिया है। जब एसपी ऑन माइक थीं, तो कई बार पूछे जाने पर भी सीओ निघासन व मोहम्मदी सेट पर नहीं आए। इस पर एसपी ने दोनों अफसरों से जवाब तलब किया है। उन्होंने बुधवार को होने वाली क्राइम मी¨टग में सभी को अभियानों की प्रगति के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी