ससुराल आए युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर): ससुराल आए एक युवक को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 11:44 PM (IST)
ससुराल आए युवक को गोली मारी, हालत गंभीर
ससुराल आए युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर): ससुराल आए एक युवक को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

थाना नीमगांव तकिया निवासी कपिल (22) पुत्र राजकिशोर गुरुवार को अपनी ससुराल मुहल्ला गांधी नगर बांकेगंज रोड आया था। देर शाम किसी काम से घर से बाहर जा रहा था उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसपर तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से युवक के सीने में गहरा जख्म हो गया। फायर की आवाज सुनते ही मुहल्ले में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में घायल युवक के ससुर जसकरण पुत्र छोटेलाल व उसकी पत्नी अंजली सहित परिवारीजन व मुहल्ले के लोग उसे लेकर गंभीर हालत में लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। युवक की हालत ¨चताजनक बताई जा रही है। मामले में युवक के ससुर किसी भी तरह की रंजिश व वाद विवाद से इंकार कर रहे हैं। वहीं युवकों को सामने आने पर पहचानने की बात कह रहे हैं। घटना की सूचना पर थाना हैदराबाद कोतवाल सत्येंद्र कुमार ¨सह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी