इंडियन बैंक में सप्ताह में तीन दिन सिर्फ महिलाओं के काम

सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पाने के चलते अब इंडियन बैंक की शाखा में भी नया नियम लागू होने जा रहा है। इसमें महिलाएं हफ्ते में तीन दिन ही काम करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:26 PM (IST)
इंडियन बैंक में सप्ताह में तीन दिन सिर्फ महिलाओं के काम
इंडियन बैंक में सप्ताह में तीन दिन सिर्फ महिलाओं के काम

लखीमपुर : इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) की शाखा जंगबहादुरगंज/ पसगवां में भीड़ कम करने के लिए नई रोस्टर व्यवस्था लागू की गई । उपभोक्ताओं की शिकायत पर एसडीएम स्वाति शुक्ल और सीओ प्रदीप कुमार यादव संग बैंक का निरीक्षण किया। बैंक में भारी भीड़ एकत्र मिली। सामाजिक दूरी नहीं मिली। उन्होंने शाखा प्रबंधक से वार्ता कर समस्या जानी,प्रबंधक ने स्टाफ कम होना बताया। भीड़ को देखते हुए प्रबंधक और एसडीएम में सहमति बनी कि बैंक में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को महिला उपभोक्ताओं के काम होंगे और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को पुरुष उपभोक्ताओं के कार्य बैंक में किए जाएंगे। एसडीएम ने कहा कि बिना मास्क के उपभोक्ताओं का बैंक में कार्य नहीं होगा। उन्होंने प्रबंधक को निर्देशित किया कि ध्वनि विस्तारक के माध्यम से बैंक के निर्णय से उपभोक्ताओं को अवगत कराये। एसडीएम ने बताया कि यदि यह व्यवस्था सफल रही तो मोहम्मदी तहसील की अन्य बैंकों में यही व्यवस्था लागू की जाएगी। निरीक्षण के समय एनटी ज्ञान प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी