पांच बीडीसी व 468 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध होना तय

चुनाव चिन्ह वितरण के साथ ही कई गांवों के बहुत से पदों की स्थिति बिल्कुल साफ हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:36 PM (IST)
पांच बीडीसी व 468 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध होना तय
पांच बीडीसी व 468 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध होना तय

लखीमपुर: चुनाव चिन्ह वितरण के साथ ही कई गांवों के बहुत से पदों की स्थिति बिल्कुल साफ हो गई। कही एक पद के लिए दो उम्मीदवार हैं, तो कही उसी के पद के लिए उम्मीदवारो की लंबी लिस्ट है। कही किसी ने पर्चा ही नही भरा है,जिसके चलते वहाँ के उम्मीदवार को निर्विरोध होना तय है।पांच क्षेत्र पंचायत सदस्य व आधे से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। निघासन ब्लाक में 65 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद 687 दावेदार मैदान में है। जिसमे सबसे अधिक उम्मीदवार मुड़ा बुजुर्ग से है। जहाँ 27 दावेदारी कर अपना भाग्य आजमा रहे है।इसी पद के लिए यहां पिछले चुनाव में 39 उम्मीदवार मैदान में थे। इसी क्रम में लालपुर ग्राम पंचायत से 21 लोग प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे है। वहीं ब्लाक क्षेत्र की सबसे ग्राम पंचायत लुधौरी से नौ उम्मीदवार ताल ठोक रहे है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सहनखेड़ा से मात्र तीन उम्मीदवार प्रधानी पद की चाह में है और चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी कर रहे है।इसी तरह 65 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत बथुआ, नौरंगाबाद, ढखेरवा, खालसा तथा खैरीगढ़ से दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। जहां इनके सामने किसी दावेदार ने पर्चा ही नही दाखिल किया है तथा 16 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए सिर्फ दो दो-दो दावेदार है जहां आमने सामने की टक्कर होनी है। ब्लाक की पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 909 पद सृजित है। जिसमे 468 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध होना तय माना जा रहा है और इस पद के लिए मात्र 441 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। जिसकी दावेदारी 1262 उम्मीदवार कर रहे है। प्रधान पद के 687 व क्षेत्र पंचायत सदस्य 575 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 1262 दावेदारों के भाग्य का फैसला 217831 वोटरों का करना है।

chat bot
आपका साथी