टेरर फंडिग में बरेली के दो युवकों समेत चार गिरफ्तार

संवादसूत्र निघासन (लखीमपुर) पुलिस को गुरुवार देरशाम बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ने चार संदिग्ध लोगों को तकरीबन सवा छह लाख रुपये की नगदी सहित नेपाली मुद्रा भी तलाशी के दौरान इनके पास से मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:06 AM (IST)
टेरर फंडिग में बरेली के दो युवकों समेत चार गिरफ्तार
टेरर फंडिग में बरेली के दो युवकों समेत चार गिरफ्तार

लखीमपुर : पुलिस को गुरुवार देरशाम बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार बरेली के दो युवकों समेत चार संदिग्ध लोगों को टेरर फंडिग करते हुए धर दबोचा है। इनके कब्जे से करीब चार लाख पचहत्तर हजार रुपये भारतीय व एक लाख पैंतीस हजार नेपाली मुद्रा बरामद की गई है। पकड़े लोगों को बरामद नगदी व महंगे मोबाइलों सहित एटीएस को सौंप दिया गया है।

सीओ राकेश नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार की देरशाम चार लोग पलिया बस अड्डे पर पलिया जाने के लिए खड़े थे। पुलिस टीम ने उन्हें रोक कर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के साथ ली गई जामा तलाशी के दौरान उनके पास से करीब सवा छह लाख रुपये बरामद हुए। इसके साथ उनके पास चार मोबाइल फोन सहित छह सिम कार्ड भी बरामद हुए है। सख्ती से की गई पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह विदेशों से नेपाली बैक खातों में भेजी जाने वाली नकदी लाकर दिल्ली तक पहुंचाने का काम करते हैं। इसके एवज में उन्हें कमीशन दिया जाता है। पकड़े गए लोगों मे उम्मेद अली, एजाज व संजय अग्रवाल नामक तीन लोग तिकुनिया कोतवाली व समीर सलमानी उर्फ सोनू परतापुर कोतवाली इज्जतनगर बरेली बताया है। पकड़े गए लोगों के पास से बरामद हुई नगदी सहित मोबाइल एटीएस को सुपुर्द कर दिया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ निघासन कोतवाली में करीब आधा दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी