शावकों को पहचानने में वन महकमा चूका

लखीमप र : महेशपुर रेंज की शहजनिया बीट के ग्राम इटौआ में शनिवार को तेंदुआ के तीन शाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:03 PM (IST)
शावकों को पहचानने में वन महकमा चूका
शावकों को पहचानने में वन महकमा चूका

लखीमप र : महेशपुर रेंज की शहजनिया बीट के ग्राम इटौआ में शनिवार को तेंदुआ के तीन शावक मिलने के मामले में रविवार को वन विभाग बैक फुट पर आ गया है। कल मिले शावक तेंदुआ के होने की पुष्टि करते रहे। सटीक जानकारी के अभाव में पहचानने में वनकर्मियों से चूक हो गई। विभाग के जिम्मेदार रेंजर बनारसीदास मौर्य बता रहे हैं कि शावक तेंदुआ के नहीं बल्कि जंगली बिल्ली के थे। फिलहाल वनकर्मियों को रविवार सुबह तीनों शावक उस स्थान से नदारद मिले। वनकर्मी बंद गाड़ी में बैठकर कुछ दूर से निगरानी करते रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि शावकों की मां उनको उठा कर अन्यत्र ले गई है। पहले गंगाकली ने तलाशा बाघ, फिर हुई गन्ना कटाई

रेंज की महेशपुर बीट के ग्राम त्रिलोकपुर में दो दिन पहले किसान महादेव के पालतू बैल को बाघ ने गन्ने के खेत में निवाला बना डाला था। जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में थे। उनका कृषि कार्य, गन्ना छिलाई व कटाई आदि बंद चल रहा था। रविवार को किसान महादेव आदि की मांग पर वहां के खेतों समेत इलाके में रेंजर के निर्देश पर पहले हथिनी गंगाकली ने बाघ की तलाश की। इसके बाद गन्ने की कटाई शुरू कराई गई। कां¨बग में बाघ की दूर-दूर तक कोई लोकेशन नहीं मिली। तब लेबरों ने गन्ना कटाई का कार्य शुरू किया। कां¨बग में वनकर्मी श्याम किशोर शुक्ला, राजेश कुमार व महावत अनीश खां शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी