विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

फोटो 14एलएके012 - डीएस कालेज में आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता संवादसूत्र लखीमपुर विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को सड़क सुरक्षा विषय पर कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्र व छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन परिवहन विभाग के माध्यम से धर्मसभा इण्टर कालेज में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:11 AM (IST)
विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

लखीमपुर : विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को सड़क सुरक्षा विषय पर कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्र व छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन परिवहन विभाग के माध्यम से धर्मसभा इण्टर कालेज में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम क्रमश: कु. सुमित्रा गौड कक्षा-नौ सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज, पर्व महावर कक्षा-नौ शिवा गुरूनानक देव अकाडमी एवं कु. समरा फिरदौस कक्षा-नौ सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज हैं। धर्मसभा इण्टर कालेज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बनाये गये चित्रों की जांच मूल्यांकन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बनाई गई कमेटी द्वारा किया गया। जिनके द्वारा परिणाम घोषित किए गए जिसमें भगवानदीन आर्यकन्या इण्टर कालेज की प्रजा रस्तोगी प्रथम, महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज की गुरूप्रीत सिंह द्वितीय व गांधी विद्यालय इण्टर कालेज के आदित्य कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाटक मंडली द्वारा नुक्कड नाटक कर जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गयी, जिसको काफी सख्या में लोगो द्वारा देखा व सराहा गया, साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों सम्बन्धित पंफलेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी